Aashiqui Shayari in Hindi : दोस्तों प्यार ज़िन्दगी के लिये बहुत Important होता है! फ़िर चाहे वो दोस्त के लिये हो या प्यार के लिये! और जब प्यार हद से ज्यदा हो जाता है तो वो इश्क बन जाता है, आज हम कुछ इसे ही प्यार से भरे हुए Best Aashiqui Shayari in Hindi और इश्क शायरी लेके आये है जो आपके दिल को छु जाएगी, दोस्तों आगर ये आपके ज़रा सा भी काम आये तो अपने दोस्तों में इसको Send करे Whatsapp, Instagram and Facebook पर शेयर करें! बस इससे ज्यादा से ज्यादा Share करो दोस्तों ताकि में आपके लिये और बढ़िया शायरी लेके आऊंगा! Check Out Zindagi Shayari in Hindi.
Table of Contents
Aashiqui Shayari in Hindi
तुम मिले तोह ये महसूस हुआ,
दिल में जाने क्या क्या हुआ,
तब जाके पता लगा की,
ये उम्र आपकी मोहब्बत के लिए कम है.
मैं तेरी एक छोटी सी मुस्कान पर मरता हूँ!
मैं तो सिर्फ तुमसे प्यार करता हूँ!
और तस्सली से अज्माके देख लेने दिल मेरा,
तेरे जिस्म से नही तेरी रूह से प्यार करता हूँ!
ये जानता हूँ मैं की तेरे इश्क़ की बाजी हार जाऊगा मे,
पर मेरा दिल है कि हार मानता ही नही..!!
ये अज़ीयत नहीं सह पाऊँगा, मत छोड़ कि मैं,
तुझसे पहले भी किसी शख़्स का छोड़ा हुआ हूँ..!!
इश्क़ भी उसने पतंगबाजी की तरह किया,
एक कटी तो दूसरी से पैच लड़ा लिया..!!
मोहब्बत का हकदार कोई भी बनना चाहेगा,
तू मेरे दर्द का हिस्सेदार बनके दिखा..!!
पता था वो हमें दबाना चाहते थे,
फिर भी हम उन्हें आजमाना चाहते थे..!!
Aashiqui Shayari in Hindi
मेरे दिल का कहा मानो एक काम कर दो,
एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो,
मेरे ऊपर एक छोटा सा एहसान कर दो,
एक दिन सुबह को मिलो और शाम कर दो.
पता है मुहब्बत क्या हैं वो सारा दिन हमारे गुनाह देखता हैं,
फिर भी सुबह फ़रिशतो के साथ हमारा रिज़्क़ भेजता हैं..!!
तुम फ़ूल को चुटकी में मसल सकते हो लेकिन,
खुशबू को बिखरने से नहीं रोक सकते..!!
मेरे हर अल्फाज में तुम समाये हो,
फिर कैसे कह दूँ तुम पराये हो..!!
जुबान यूँही ज़हर उगलती रहेगी उम्र भर,
हम ताउम्र बाबू शोना नही कह पाएंगे..!!
हटाओ आइना उम्मीद-वार हम भी हैं,
तुम्हारे देखने वालों में यार हम भी हैं..!!
हटाओ आइना उम्मीद-वार हम भी हैं,
तुम्हारे देखने वालों में यार हम भी हैं!!
आशिकी शायरी इन हिंदी
मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो जूनून भी तुम ही हो,
एहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो.
किस किस का नाम ले अपनी बर्बादी में..
तुम भी तो आए थे बद्दुआ देने शादी में..!!
शायरी वो नही लिखते हैं जो शराब से नशा करते हैं,
शायरी तो वो लिखते हैं जो यादों से नशा करते हैं..!!
इलाज अपना करवाते फिर रहे हो जाने किस किस से,
मोहब्बत करके देखो ना मोहब्बत क्यों नहीं करते..!!
आईना फेला रहा है खुद फरेबी का मर्ज,
हर एक से कह रहा है अपसा कोई नहीं..!!
बेवफ़ाई Karunga सबके साथ,
मुझको जब तक वफ़ा नहीं मिलती..!!
तुम अपनी इंतेहा तो बता देते
ख़ुद को और गिरा लेता में..!!
न कभी आवाज़ देना न पलट कर देखना कभी,
बड़ी मुश्किल से सीखा है किसी को अलविदा कहना..!!
आशिकी शायरी इन हिंदी
मेने कब ज़माने की ख़ुशी मांगी है,
एक हलकी सी मेरे लब पे हँसी मांगी है,
सामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूँ,
जी में आता है तुझे बस मैं प्यार करू.
मेरी पोस्ट की प्रतीक्षा कर रहे हो क्या,
लत किसी चीज़ की भी हो, अच्छी नही होती..!!
जिंदगी में सब कुछ छोड़ देना,
मगर मुस्कुराना और उम्मीद कभी मत छोड़ना..!!
थाम लो ना जान हाथ मेरा, ये ज़माना बहुत
ख़राब है Yaha Meri Koi Zarurat Nahi..!!
वो रह न पाए एक पल भी मेरे बिना,
ऐ ख़ुदा उसको मेरी आदत कर दे..!!
जब दुख और कड़वी बाते मीठी लगने लगे,
तो समझ लेना जीवन जीना आ गया..!!
मैं रोज नये सजदे कहां तक लिखूं तेरे लिए,
तुझमें तो रोज कोई नई बात होती है..!!
शतक बनाने को बस एक रन बनाना है,
वो दोस्त बन गई है अब दुल्हन बनाना है..!!
Aashiqui Shayari in Hindi
कब आओगे अब तुम मेरी बाँहों करीब,
जबसे हो दूर ये दिल बना बैठा है गरीब,
न जाने कब है पियास तुम्हे पाने की,
अब मिल गए हो तुम तुमसे ज्यादा करीब.
जिस दिन मोहब्बत जतानी हो उसे,
उस दिन काजल गहरा लगाती है वो..!!
ट्रेन की तरह ग़ुज़र तो हर कोई सकता है,
प्लेटफार्म की तरह इंतेज़ार में पड़े रहना इश्क़ है..!!
महोब्बत का परिंदा हु किसी से बैर नही रखता,
जहाँ नफरते बिखरी हो वहाँ मैं पैर नही रखता..!!
मुझसे कोई झूठ की उम्मीद न करे,
आईना हूँ मैं,सुबह का अख़बार नहीं..!!
ढूंढ ले खुशियां इस कदर उदास क्यों है,
जिसके पास वक्त नहीं तेरे लिए, वही तेरे लिए खास क्यों है?
सिर्फ लड़की की नहीं पूरा संसार ले जाता है,
सरकारी नौकरी वाला किसी ना किसी का प्यार ले जाता है..!!
आज रोते हुए सुना मैंने उसे.,
काश मैं उसकी आँखे चूम पाती..!!
Aashiqui Shayari in Hindi
दिल में ऐसी दस्तक होती है,
जैसे सागर में लहरों की हलचल,
सोचा न था की तुम्हे बता पाएंगे,
आँख में तुम्हारी सुरत हमेशा होती है.
पीछे मुड़ के भी देखते रहिए,
कुछ खिड़कियां बाद में भी खुलती है..!!
पुराने प्रेम पत्र में आखिरी लाइन ये होती थी,
लेटर पढ़ के फाड़ देना अब होती है Chat Delete कर देना..!!
तुमने ढाया है सितम जिस पर तन्हा समझ कर,
वो शख्स अपने साथ खुदा लेकर आयेगा..!!
बड़े कठिन है मोहब्बत के रास्ते,
बार-बार जन्म लेकर आई सती शिव के वास्ते..!!
लोग अच्छे हों फिर भी फासले रखना,
मीठा भी हो सकता है ज़हर कोई..!!
हमने इबादत रखा है हमारे रिश्ते का नाम,
मोहब्बत को तो लोगों ने बदनाम कर दिया..!!
वो जिन्हें हमने सौंपी है, दिल की सभी धड़कने,
वो अपना एक पल हमें देने में, हजार दफ़ा सोचते हैं..!!
इश्क़ का घूंट पिलाया है किसी ने बड़े प्यार से,
तेवर तो ज़हरीले होने ही थे..!!
Shayaro ki Aashiqui Shayari Hindi
यूँ उसकी नज़र का वार हुआ,
एक तीर जिगर के पार हुआ,
उन् शोख निगाहों के सदके,
बस आँख मिली तो प्यार हुआ.
Labbo se matlab nhi muje,
Matha chumne ki izazat chahiye..!!
जिंदगी तूने ये क्या सितम किया हैं,
गम के आगे लोग खुशिया देखना ही भूल चुके हैं..!!!
हाल क्या कहूं.. लग गई हैं नजर तुम्हारी,
तुम्हारी थी.. इसलिए अब तक नही उतारी..!!
कहने लगे वो कि तुम ‘बदतमीज़ ‘ हो.,
हमने कहा हुज़ूर ‘निहायती’ भी बोलिए..!!
सुनो, गुलाल मत खरीदना इस साल की होली पर,
तुम्हारे होंठ गुलाबी है गालों पर मेरे वही लगा देना..!!
सितम पे सितम कर रही है वो मुझ पर,
मुझे शायद अपना समझने लगी है अब..!!
हुस्न तो खैर हुस्न हैं,
मेरे यार के नखरे वल्लाह वल्लाह..!!
आशिक की शायरी
आशिक की शायरी
तुझे क्या पता की मेरे दिल में,
कितना प्यार है तेरे लिए,
जो कर दूँ बयां तोह,
तुझे नींद से नफ़रत हो जाये.
Life me jisko bhi attention do,
Wo return me tention deke jate he..!!
Tumhe bhulkar kya hogi dil ki halat,
Kisi roz aaine par pathar gira kar dekho..!!
Sukh me kahi chala jaau,
Dukh me to teri h yaad aati he..!!
मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ,
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है..!!
एक Government job फेंक के मारूंगा,
तो सारा “I have a boyfriend” निकल जायेगा..!!
जो तुमसे तुम्हे ही गिड़गिड़ा कर मांगा रहा था,
वो लड़का लाडला था अपने घर का..!!
मुझ को पाना है तो मुझ मे उतरकर देखो,
यूँ किनारो से समंदर को देखा नही जाता..!!
Aashiqui Shayari Status & Quotes
जो मुझसे इश्क का दावा है,
तुम्हे तो अपने आप को भुला दो,
तुम अपने इश्क को कुछ यूँ करो साबित,
अपनी रूह को मेरी रूह से मिला दो.
सरे-बाज़ार निकलूं तो आवारगी की तोहमत,
तन्हाई में बैठूं तो इल्ज़ाम-ए-मुहब्बत..!!
तड़प रहे है हम तेरे एक अल्फाज के लिए,
तोड़ दे अपनी ख़ामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए..!!
इस छोटे से दिल में, किस किस को जगह दूँ मैं,
गम रहे दर्द रहे फरियाद रहे या तेरी याद रहे..!!
Aashiqui Shayari Status & Quotes
ए जिन्दगी या तो वो शख्स दे दे मुझे,
या फिर इतना ही कर की बक्श दे मुझे !!
मै बताऊं तुम्हें वफादार लड़की की निशानी,
वो वक्त मांगेगी दौलत नही..!!
ज़रूरी नहीं हर गिफ्ट कोई चीज़ ही हो,
प्यार, केयर, रिस्पेक्ट भी अच्छी गिफ्ट ही है..!!
न जाने कब वो खूबसूरत रात होगी,
जब निगाहें हमारी निगाहों के साथ होगी,
बैठे है हम उस रात के इंतज़ार में,
जब उनके होठ हमारे होठ साथ होगी.
Best Aashiqui Shayari in Hindi
अलफ़ाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है.
तड़प उठोगे आप भी मेरी तड़प देख कर,
बेहतर है कि आप मेरे हालातों से अंजान ही रहो..!!
महोब्बत का परिंदा हु किसी से बैर नही रखता,
जहाँ नफरते बिखरी हो वहाँ मैं पैर नही रखता..!!
अब तो मुझे अपना बनाकर रख लो ना,
सब ने मुझे तुम्हारा समझकर छोड़ दिया है..!!
अब तेरे ज़िक़्र पर हम बात बदल देते हैं,
कितनी रंगत थी तेरे नाम से पहले-पहले..!!
दर्द अगर लिखने से कम होता,
तो ये खुशियाँ आज मेरी गुलाम होती..!!
तुम पर आया है तो खुशनसीब हो तुम,
यूँ हर किसी पर नहीं आता है मेरा दिल..!!
किस तरह ज़ज्बातों को काबू करूं
तुझे देखूं कि तुझे प्यार करूं..!!
खूबियां क्या गिनाए हम आपकी,,
यूँ तो जानलेवा सब अदाए आपकी..!!
किसी के चेहरे की ख़ुशी को अपनी ख़ुशी समझना,
शायद इसी का नाम मोहब्बत है..!!
ना तेरी ख्वाहिश बनना है, ना तेरी ज़रूरत,
मुझे तो बस तेरे सुकून की वजह बनना है..!!
क्यों करते हो मुझसे इतनी खामोश मोहब्बत,
लोग समझते हैं इसका कोई नही..!!
Lamhe Aashiqui Shayari | आशिक की शायरी
हर नशा शराब नही होता,
हर कांटे वाला फूल गुलाब नहीं होता,
तुम मुझे मोहब्बत करने डरती क्यों हो,
हमसे मोहब्बत करना खर्ब नही होता.
आज फिर मेरे अल्फ़ाज़ों ने तुम्हें छूना चाहा,
आज फिर इन्हें समझाया कि तुम मेरे नहीं हो..!!
रुसवाई का डर है या अंधेरों से मुहब्बत खुदा जाने,
अब मैं चाँद को अपने आँगन में उतरने नहीं देता..!!
उसकी मोहबत तो मुक़दर है, मिले न मिले,
उसकी यादों से भी तो हो जाती है, तसल्ली दिल को..!!
मुहब्बत नहीं है नाम सिर्फ पा लेने का जनाब,
बिछड़ के भी अक्सर दिल धड़कते हैं साथ-साथ..!!
उठती नहीं आँखे किसी और की तरफ,
पाबन्द कर गई किसी की नजर मुझे..!!
बहुत दिन से तुम्हें देखा नहीं है,
ये आंखों के लिए अच्छा नहीं है..!!
सिर्फ मोहब्बत ही ऐसा खेल है,
जो सिख जाता है वही हार जाता है..!!
एक जैसे ही तो थे हम दोनो,
थोड़े लापरवाह से एक दूसरे की परवाह में..!!
Also Read:
121+ Love Shayari Hindi Me
Bhai Shayari in Hindi
Jija Sali Shayari
Romantic Shayari in Hindi
Chehra Shayari
मैं आशा करती हूँ आपको ये Aashiqui Shayari in Hindi ज़रूर पसंद आयी होंगी मैं ऐसी ही हिंदी शायरी के collection Sirfshayari.in पर पब्लिश करती रहती हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Aashiqui Shayari in Hindi पोस्ट करती रहूंगी। आप मुझसे जुड़ने और direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को ज्वाइन कर सकते हैं।