Alone Sad Status In Hindi | Alone Sad Quotes

Alone Sad Status In Hindi:- If you are looking for Alone Sad Quotes, Here we have an amazing collection of Alone Sad Status In Hindi with Good Quality Alone Sad Status Images that you can easily download and share. These Alone Sad Status are heart touching and will defiantly make you emotional. This article includes Zindagi Ki Sachi Baatein, Alone But happy Status In Hindi, Alone Sad Status In Hindi 2 Line, Broken Heart Sad Shayari, and Alone Boy Status In Hindi.

Hope you love our collection of Broken Heart Sad Shayari And if you like them, don’t forget to share them with your friends. We are continuously working to update and add New Heart Touching Shayari here.

Alone Sad Status In Hindi
Alone Sad Status In Hindi

Download

Alone Sad Status In Hindi

तोड़ने वाले की शिद्दत देखिये साहेब,
दिल, उम्मीद, ख्वाब, कुछ नहीं छोड़ा…


बहुत माँगा खुदा से उस शख्स को,
जो नसीब में नहीं होता वो नहीं मिलता…


मौत जुदा करेगी हमें सजना
ये कहने वाले ने जाते जाते मुड़कर देखा भी नहीं


कुछ को मिल जाती हैं मंज़िल दो कदम पर,
किसी की ज़िन्दगी सफर में गुज़र जाती है..!!


नए जब बिछड़ जायेंगे तुमसे
इस पुराने आशिक़ को याद करोगे तुम


आसुंओं की आवाज़ नहीं होती साहेब
मगर बद्दुआ सब तबाह कर देती है


मेरी तन्हाइयों का तुझे अंदाज़ा होगा,
जब तेरे चाहने वाले तुझे छोड़ जाएंगे !


धोख़े में रखना ग़मो को मैंने
हर वक़्त चेहरे पे मुस्कान लिए फिरता हूँ !


जिसे चाहो उसे ही तबाह करो,
हुस्न वालों को ये हुनर दिया है खुदा ने !


मैं भी कभी हस्ता था, मुस्कुराता था,
फिर मेरा मेहबूब मुझसे दूर हो गया !


चेहरों से गोरे ये लोग,
दिल के बड़े काले हैं मुरशद !


Alone But Happy Status In Hindi

फिलहाल जाने दिया उन्हें कुछ नहीं कहा
कुछ बातें समझने से नहीं,
खुद पैर बीतने पर समझ आती हैं


ना चाहत की कमी थी ना चाहने वालों की
फिर भी इस दिल को वो सुकून नहीं मिला


जो दिल ना तोड़ने की कसम देते थे
हदें तोड़कर मोहब्बत की है उन्होंने किसी से


किसी को अपनी जान से ज्यादा चाहने का इनाम
दर्द और आंसू के अलावा कुछ नही मिलता


मोहब्बत के लाख वादे करने वाले लोग,
बस वक़्त गुज़ार कर चले जाते हैं…


जैसे कोई मरता हुआ मांगता है सांसें
मैंने उसे रब से कुछ वैसे माँगा था


Alone Quotes In Hindi

खुद की भी तो कभी ग़लती देखो तुम
कब तक मुझपर ही इलज़ाम लगाओगे


जवाब चाहिए उस खुदा से मुझे,
एक शख्स ही माँगा था ना कोई जन्नत तो नहीं।


साबित नहीं कर पाओगे खुद को बेगुनाह
सच कह दिया अगर महफ़िल में हमने


ग़लती उनकी भी नहीं थी
हम ही उम्मीद ज़रा ज़्यादा कर बैठे


इश्क़ करके सीखा है किसी से
इश्क़ से बुरी कोई चीज़ नहीं ज़माने में


अब नहीं रहती कोई उम्मीद किसी से
अब तो खुद से हार गया हूँ


Alone Boy Status In Hindi

मंज़िल नहीं मिलती हर किसी को यहाँ
ये इश्क़ का सफ़र बड़ा तकलीफ देता है


लोग जहाँ खुशियां मांगने जाते हैं,
मैंने वहां भी सिर्फ तुम्हें माँगा था..!!


कुछ ख़ास बात नहीं बस,
कुछ अपने कहने वाले अपने नहीं रहे…


ये इश्क है जनाब यहां इंसान निखरता भी कमाल का है
और बिखरता भी कमाल का है।


बहुत हंसते थे हम, मगर वो कहते हैं ना
मोहब्बत अच्छे-अच्छों को रुला देती है..!!


कोई कितना भी खास हो,
बदल ही जाता है..!!


वो भी मुझे छोड़ कर गए मुरशद,
जो कहता था तेरे बिना मर जाएंगे !


वो गया मुझे छोड़ कर, खुश है बहुत
अब उसे खुश भी ना देखूँ तो मोहब्बत कैसी !


दुआ भी है और एक तरह से बद्दुआ भी है मेरी,
खुदा तुझे तेरे जैसी बेटियाँ अता करें !


वो तो तुझसे रिश्ता ही ऐसा था मेरा,
वरना ये आँखें किसी को रोयी नहीं थी !


खुद भी लुट गया, तबाह हुआ, बर्बाद हुआ
मगर मेरे मर्ज़ का तुझे दवा नहीं बताया मैंने !


Alone Sad Status Boy

मैं नाराज़ नहीं हूं तुम से पर,
तकलीफ मुझे भी होती है, दिल मेरा भी है…


बसा हुआ घर था तुमने उजाड़ा है इसे
ज़िंदा था ये दिल तुमने मारा है इसे


किसी से मिल कर ये जाना मैंने
हर अपना कहने वाला अपना नहीं होता


दिल से चाहने की मुझे सज़ा देते हो
मैं रोता रहता हूँ और तुम मज़ा लेते हो


टूटना और टूट के जुड़ना
कौन कहता है आशिक़ होना आसान है


कबतक करोगे ये दिखावे की मोहब्बत
तुम भी एक दिन खुद से हार जाओगे


Alone Sad Status For Girl

अब बहुत संभलकर चलता हूँ
एक बार भरोसा टूट चूका है


दर्द अक्सर उन्हें ही मिलता है…
जो रिश्ते दिल से निभाया करते हैं ,,


सता ले ऐ ज़िन्दगी चाहे जितना सताना है,
मुझे कौनसा इस दुनियां में दुबारा आना है ,,


ज़िन्दगी उस दौर से गुज़र रही है
जहां दिल दुखता है और चहरा हंसता है ,,


मजबूरी होगी चलो मान लिया हमने
मगर मुझसे भी तो वादा किया था तुमने


तुम्हारा कोई बिछड़ेगा तो पूछेंगे तुमसे
किसी के जाने पर आंसू क्यों आ जाते हैं…


Alone Sad Status In Hindi 2 Line

टूट जाते हैं सर से पाँव तक वो लोग साहेब
जो किसी बेपरवाह से बेपनाह मोहब्बत करते है


ख़्वाब सजाये थे साथ जीने के उनके साथ
साथ चलने के भी जो क़ाबिल नहीं थे


अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ


लफ्जों से इतना आशिकाना ठीक नहीं है ज़नाब,
किसी के दिल के पार हुए तो इल्जाम क़त्ल का लगेगा


तुम मोहब्बत भी मौसम की तरह करते हो,
कभी बरसते हो तो कभी एक बूंद के लिए तरसते हो !!


एक पल मैं जो बर्बाद कर देते है
दिल की बस्ती को जानी,
वो लोग दिखने में बड़े मासूम होते है…


नींद तो दर्द के बिस्तर पे भी आ सकती है
उनकी आगोश में सर हो ये ज़रूरी तो नहीं


Also Read:

मैं आशा करता हूँ आपको  ये Emotional Sad Shayari In Hindi ज़रूर पसंद आयी होंगी मैं ऐसी ही हिंदी शायरी के Collection Sirfshayari.in पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Emotional Sad Shayari In Hindi करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को ज्वाइन कर सकते हैं।