Life Quotes In Hindi – See the best collection of Heart Touching Life Quotes In Hindi with Images. These Hindi Life Quotes will really touch your heart and make you emotional.
Hope you love our collection of Life Quotes In Hindi if you like them, don’t forget to share them with your friends. We are continuously working to update and add the New Life Shayari In Hindi here.
- Love Shayari In Hindi
- Sad Whatsapp Status In Hindi
- Ali Zaryoun Shayari
- Breakup Shayari In Hindi
- Heart Touching Love Quotes
Heart Touching Life Quotes In Hindi
ज़िन्दगी मज़े में जीना है ना,
तो आज में जीना सीखो !!
थोड़ी यहाँ थोड़ी वहां गयी,
हम ढूंढते रहे ज़िन्दगी कहाँ गयी !!
तोड़ कर रख देती है ये ज़िन्दगी,
कब तक अपने सपने सजाता रहूं मैं !!
मत पूछ ज़िन्दगी में सुकुन कब मिलता है,
शिकायत वो भी करते हैं जिन्हें सब मिलता है !!
तेरा शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी इतनी ठोकरें जो दी,
चलने का ना सही सँभलने का हुनर तो आ गया !!
ये कैसा सफर है ज़िन्दगी का साहेब,
लोग मंज़िल में पहुंचकर राख हो जाते हैं !!
कौन सी दौड़ में है तू ज़िन्दगी,
ना रुकना है तुझे, ना मुड़ना है तुझे !!
क्या शिकायत करना तकलीफरों की साहेब,
कैसी भी हो ज़िन्दगी अपनी ही तो है !!
जी रहे है तेरी शर्तो के मुताबिक़ ऐ ज़िन्दगी,
दौर आएगा कभी हमारी फ़रमाहिशों का भी !!
माफ़ करना ऐ ज़िन्दगी ये हो नहीं पाएगा,
जो शख्स तुझे चाहिए वो मेरा हो नहीं पाएगा !!
लोग ढूंढ रहे थे मुझे पहले जैसा,
मेरी ज़िन्दगी ने मुझे वैसा रहने नहीं दिया !!
भूलना ही पड़ता है उन्हें,
यादों के सहारे कहाँ ज़िन्दगी कटती है !!
बस नाम की मोहब्बत थी उन्हें,
और हम ज़िन्दगी गुज़ारे के सपने सजा बैठे !!
आम लोगों की ज़िन्दगी का हिस्सा दे
देना है तो कोई बड़ा किस्सा दे,
इन शायरियों के टुकड़ों पर नहीं पल सकता मैं
इस साफ़ सीधे रास्ते पर नहीं चल सकता मैं !!
हर कोई आपको नहीं समझेगा,
येही ज़िन्दगी है की हकीकत है !!
ये चीज़ बहुत बुरी है
ज़िन्दगी बेकार मत करना,
सब नशे कर लेना पर
कभी प्यार मत करना !!
तुम थे तो थी खुशियां ज़िन्दगी में,
तुम्हारे बाद तो बस आसुंओं से दोस्ती है !!
बिछड़ गयी है खुशियां मेरी मुझसे,
अब तो मुलाक़ात ज़िन्दगी के बाद ही होगी !!
जो तेरे हिस्से आए हैं
उन्हें मुबारक ज़िन्दगी,
हमारे हिस्से तो तुम्हारी
यादें आयी हैं !!
ज़िन्दगी में तलाशेंगे कैसे तुम्हें,
याद भी छोड़कर जो नहीं तुम गए !!
जाते जाते मुड़ कर देखा ही नहीं
उसने अपने कदमों को रोका ही नहीं,
यादें तो सताएगी ज़िन्दगी भर पर
उसने मेरे बारे 2 पल सोचा ही नहीं !!
सुकून ज़िन्दगी में इसलिए भी है,
क्योंकि धोखा सिर्फ मिला है दिया नहीं कभी !!
Life Quotes In Hindi 2 Line
हर रिश्ते का कोई नाम हो ये ज़रूरी नहीं,
कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई ज़िन्दगी को सांसे दें जाते हैं !!
दिल अक्सर उन लोगों को पाने की ज़िद करता है,
जिनका मिलना किस्मत में नहीं होता !!
बनाओ रिश्ते तो ज़रा सोच कर,
ज़िन्दगी अक्सर ग़लत लोगों से मिलती है !!
यदि कोई आपसे जलता है
तो इसमें उसका कोई कसूर नहीं,
बल्कि ये आपकी काबिलियत है
जो उसे जलने पर मजबूर कर रही है !!
बात करने का तरीका ही बता देता है कि,
रिश्तों में कितनी गहराई और कितना अपनापन है !!
अंदाज़ बता रहा है उनका,
उनकी ज़िन्दगी अब कोई और बन गया है !!
ख़राब क़िस्मत तो सुधार सकते हैं,
खराब नीयत है लोगों की… क्या करें !!
ज़िन्दगी क्या है मत पूछो,
सवर गई तो तकदीर और
बिखर गई तो तमाशा !!
दुनिया की सबसे अच्छी दवा है जिम्मेदारी,
एक बार पी लीजिए साहब
ज़िन्दगी भर थकने नहीं देगी !!
क्या ज़रुरत है किसी नए ज़ख्म की,
ज़िन्दगी गुज़र तो नहीं है उनकी यादों के सहारे !!
उसके जाने के बाद ज़िन्दगी भी,
ज़िन्दगी सी लगती नहीं है !!
कितनी लंबी है ज़िन्दगी कोई नहीं जानता,
तो हर पल ज़िन्दगी का ख़ुशी से जियो !!
ज़िन्दगी गुज़र रही है इम्तिहानों के दौर से,
एक ज़ख़्म भरता नहीं, और…
दूसरा आने की ज़िद करता है !!
बहुत कुछ है ज़िन्दगी में देखने के लिए,
मगर नज़र उसी पे जाती है
जो मिल नहीं सकता !!
इलाज मुमकिन नहीं उसकी यादों का,
ये मर्ज़ हमारा साथ उम्र भर ना छोड़ेगा !!
आदत नहीं रही बेवजह घूमने की,
अब तो ज़िन्दगी की घुमाए जा रही है !!
ज़िन्दगी के अपनी ही तरीके हैं समझाने के,
बिना गिरे कहाँ कोई चलना सीखता है !!
साथ तुम्हारा हमें हर कदम चाहिए,
हमें ज़िन्दगी भर तुम चाहिए !!
केहनी है कुछ बातें उनसे,
काश ज़िन्दगी एक और मौका दे !!
गुस्से के वक्त थोड़ा रुक जाने से,
और गलती के वक्त थोड़ा झुक जाने से
ज़िन्दगी बड़ी आसान हो जाती है !!
आँखों में एक आंसू नहीं
दिल में कितनी बरसातें हैं,
कुछ ऐसे हम हर रिश्ता
ज़िन्दगी का निभाते है !!
वो पन्ना कहाँ गया ज़िन्दगी का,
जिसमे बचपन के सब यार लिखे थे !!
गम तो गम ख़ुशी भी शिकायत कर रही है,
कुछ ऐसे मेरी ज़िन्दगी गुज़र नहीं है !!
Hindi Life Quotes Shayari
सबकी ज़ुबान पे ये किस्सा है,
गम मेरी ज़िन्दगी का हिस्सा है !!
मुझसे नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझे,
ऐ ज़िन्दगी मुझे रोज़-रोज़ तमाशा ना बना !!
लौट कर आएगी खुशियों की बारिश,
इसी उम्मीद में गम की आग सहे जा रहे हैं !!
तारीख हज़ार साल में
बस इतनी सी बदली है,
तब दौर पत्थर का था
अब लोग पत्थर के हैं !!
ना ले और इम्तेहान ऐ ज़िन्दगी,
मेरी माँ मेरी कामयाबी की आस लिए बैठी है !!
पहुँच कर बताएँगे क्या मंज़िल पे था,
अभी तो ज़िन्दगी सफर में गुज़र रही है !!
और कितना खुदमें खुदको मारुं मैं
ऐ ज़िन्दगी,
मुझको थोड़ा सा मुझमें बाकी रहने दे ना !!
पूरी ज़िन्दगी लगाकर पाला पोसा जिन्होंने,
उन माँ बाप को कहते हैं
तुमने हमारा किया ही क्या है !!
यादों के 4 लम्हें हैं तो सही,
उन्हीं लम्हों में ज़िन्दगी गुज़र जाएगी !!
बचपन में वक़्त था मगर पैसा नहीं,
आज पैसा है पर वक़्त नहीं ,,
हम जितना तड़पते हैं किसी को पाने के लिए
वह शख्स उतना हमसे दूर जाता है..!
सिखा रही है ज़िन्दगी,
कौन कहने को है और
कौन सच में अपना है
बुरे वक़्त की एक बात अच्छी है,
अपने पराये साफ़ साफ़ दिखा जाता है ,,
मर्द है तो क्या हुआ साहेब,
दिल तो हमारा भी है,
दर्द तो हमें भी होता है ,,
जब आंसू आने को ही होते है,
तब ज़रा सा मुस्कुरा देता हूँ मैं !!
उसने कहा था कहीं नहीं जाउंगी मैं,
अच्छा लतीफा था उसका ,,
मज़ाक ना बना मेरा ऐ ज़िन्दगी,
लोगों की नज़र मैं मुझपे,
रो भी नहीं सकता मैं…
क़िस्मत है तुम्हारी तुम रो भी सकते हो ,
मैं तो अपने ज़ख्म भी दिखा नहीं सकता ,,
जो दिल के क़रीब आया है,
वही बेवफा निकलता है,
ना जाने वक़्त को क्या नाराज़गी है !!
ना ख़ैरियत पूछते है ना वो बात करते है
मोहब्बत करते है मगर गैर के साथ करते हैं
Hindi Life Quotes Text
अपने अंदर का बचपना हमेशा ज़िंदा रखो,
क्योंकि ज़्यादा समझदारी Life को Boring बना देती है !!
मत सोचो लोग क्या कहेंगे,
अपनी ज़िन्दगी है, अपने हिसाब से जियो !!
ज़िन्दगी में रिश्ते बरकरार रखने का एक ही तरीका है,
किसी की खामियां नही अच्छाइयां देखें !!
अकड़ तो सभी में होती है साहेब,
लेकिन झुकता वही है…
जिसको रिश्तों की कद्र होती है !!
ज़िन्दगी की एक ये भी सच्चाई है साहेब,
क़दर करने वालों की क़दर नहीं होती !!
खुदा से बस एक ही दुआ रहती है मेरी,
जिसने मुझे ज़िन्दगी दी उन माँ बाप को खुश रखना !!
Life में सही समय कभी नही आता है,
जब आप शुरुआत कर देते हैं वही सही समय होता है !!
आगे बढ़ना ही तो क़िस्मत है हमारी,
किसी के ना मिलने से ज़िन्दगी रूकती नहीं है !!
ज़मीन का टुकड़ा आज रिश्तों से बड़ा है,
परिवार भी अब परिवार से नहीं लगते !!
ज़िन्दगी का एक उसूल याद रखना,
पहचान सबसे रखना,
लेकिन भरोसा सिर्फ़ खुद पर करना !!
जिसने अदा सीख ली… गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटाएगी साजिशें ज़माने की !!
टूट कर चाहा था जिसे,
तोड़ कर रख दिया उसने !
मुझे ज़माने की फ़िक्र नहीं,
पर हिज्र से डरता हूँ मैं !
लिख कर ले लो मुझसे,
मुझसे ज़्यादा चाहने वाला मिले तो बता देना !
Also Read:
मैं आशा करता हूँ आपको ये Life Quotes In Hindi ज़रूर पसंद आयी होंगी मैं ऐसी ही हिंदी शायरी के Collection Sirfshayari.in पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Heart Touching Life Quotes In Hindi करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को ज्वाइन कर सकते हैं।