Republic Day Wishes in Hindi 2022 – Here we have the best collection of Republic Day Wishes in Hindi. These Republic Day Wishes are heart touching and will defiantly make you proud. This article includes Republic Day Wishes, Wishes Happy Republic Day etc.
हमारे देश में 26 January यानी गणतंत्र दिवस को बेहद ही जोश से मनाया जाता है। 26 जनवरी सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था। वैसे तो हम सब एक दुसरे को गणतंत्रता दिवस पर बधाई देते ही हैं पर आज इस दिन को और भी ख़ुशी से मनाकर अपने चाहने वालों को हिंदी में गणतंत्र दिवस पर शायरी के साथ बधाई देते हैं। जय हिन्द!
Hope you love our collection of Republic Day Wishes And if you like them, don’t forget to share them with your friends.
Republic Day Wishes in Hindi
है क़र्ज़ तेरा ऐ माटी
तेरे हाफ़िज़(रक्षक) बन जाएं
इक है ये आखरी ख़्वाहिश
तेरे नाम पे मर मिट जाएं
Happy Republic Day
ये देश है वीरों का
आँखों में उजाले है
सीने में ज़ुनून भर के
हम लहू उबाले हैं
Happy Republic Day
मिट्टी की जो खुशबु है
हर इत्र से अच्छी है
हर सांस में भारत माँ
है ऐसा देश कहाँ
Happy Republic Day
हम क्या है बता देंगे
ये सर भी कटा देंगे
कह दे जो भारत माँ
हम खुद को मिटा देंगे
Happy Republic Day
मेरा देश मेरी शान, आन, बान मेरी
मैं भारतवासी हूँ ये पहचान मेरी
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ये पल भी जल्दी बीत जाएंगे
नए सिरे से नहीं कहानी बताएंगे
कसम है इस मिट्टी की हमें
हम हर जंग जीत जाएंगे
Happy Republic Day
Wishes Happy Republic Day
बहुत सुनहरी हमारी कहानी है
दुनिया इस देश की दीवानी है
इस मिट्टी का लहू गर्म है साहेब
गर्व से कहेंगे हम हिंदुस्तानी हैं
Happy Republic Day
ना धर्म ना जाती ना रंग ना भेद
भूल जाइए मन के हर द्वेष
मिलकर मनाए ये दिन आज का
मुबारक हो तुमको ये दिन आज का
Happy Republic Day
कोई कसम नहीं कोई वादा नहीं
कोई तोहफा नहीं कोई दिखावा नहीं
नहीं देंगे कोई सफाई आपको
अजी 26 जनवरी की बधाई आपको
Happy Republic Day
ये जोश बढ़ता रहेगा रुकेगा नहीं
सर कटा देंगे पर तिरंगा झुकेगा नहीं
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
दुश्मन भी अब हमसे डरने लगे हैं
हिम्मत की तारीफ करने लगे हैं
मिट्टी को सिंचाई लहू से हमने
अच्छे-अच्छे पानी भरने लगे हैं
Happy Republic Day
छुपके नहीं सरेआम कीजिए
आ गई वो सुबह कुछ काम कीजिए
भेजिए यह संदेशा अपने दोस्तों को
26 जनवरी की शुरुआत कीजिए
Happy Republic Day
तिरंगे को देखिए और कहिए गर्व से,
शुक्र है हम इस मिट्टी में जन्मे हैं
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
दुनिया में कोई हिंदुस्तान से अनजान है क्या
पड़ोसी अब भी हमसे परेशान हैं क्या
अभी सो रहे हैं तो सोने दीजिए
नई पीढ़ी को पता चलेगा हिंदुस्तान है क्या
Happy Republic Day
मुबारक हो नया दौर आया है
जय हिंद का शोर आया है
मुस्कुराइए और मिलिए गले
मत देखिए दर पे कौन आया है
Happy Republic Day
दूर करो फासले अपनों से आज
भूल जाओ शिकवे जो थे सभी
आज का ये दिन गर्व से मनाओ
लड़ाई झगड़े फिर कभी
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
बलिदान वीरों का भुलाया नहीं जाएगा
उन्हें याद किए बिना गणतंत्र दिवस मनाया नहीं जाएगा
आंखें भीग जाती है उन्हें सोचकर
फिर गर्व होता है तिरंगे को देखकर
Happy Republic Day
एक जवान शहीद हो जाए तो रोना नहीं
हम क्या करें ये सोचकर सोना नहीं
खुद को तैयार करो उस जगह के लिए
ये वतन हमारा है इस वजह के लिए
Happy Republic Day
खुशियों का दिन आया है
हम पर वतन का साया है
इस जोश को ना रुकने देंगे
हम तिरंगे को ना झुकने देंगे
Happy Republic Day
हम सारे भारतवासी यै मिलकर कसम खाएंगे
वक्त अगर आया कभी वतन पर मर मिट जाएंगे
Happy Republic Day
इस धरती पर हम जन्में हैं हमें इसपर अभिमान है
सर झुकने ना देना इसका जब तक तुझमें जान हैं
Happy Republic Day
Happy Republic Day Wishes In Hindi 2022
सब मिलकर गणतंत्र मनाओ ये दिल का फरमान है
हम भारतवासी है और ये अपनी पहचान है
Happy Republic Day
देशभक्ति खून में है सीखा नहीं सकते
सर कटा सकते हैं पर मगर झुका नहीं सकते
Happy Republic Day
तिरंगे की आन का है
मातृभूमि की शान का है
हर जगह तिरंगा लहराएंगे
दिन ये आज अभिमान का है
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
दिल से तिरंगा लहरायेंगे
हम देश के गुण गायेंगे
हम वादा करते हैं देश से
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगे
Happy Republic Day
इसकी आन के ख़ातिर हम कुछ भी कर जायेगे
भारत माँ का नाम दुनिया में सजायेंगे
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
आज़ाद हुआ ये मुल्क़ उन वीरों की क़ुरबानी थी
भर दे जोश खून में ऐसी उनकी कहानी थी
Happy Republic Day
दिखेगा तिरंगा सारे आसमान पर
भारत का नाम होगा हर एक जुबान पर
मिटा देंगे दुश्मन को या खेलेंगे अपनी जान पर
कैसे कोई आँख उठाएगा हमारे हिंदुस्तान पर
Happy Republic Day
देश की खुशियों के ख़ातिर
ख़ुदको मिटा सकते हैं
हम भारतवासी है क्या
दुश्मन को बता सकते हैं
Happy Republic Day
दुआ करते हैं ये साल अच्छा रहेगा
ये देश हमेशा आगे बढ़ता रहेगा
हमारी पहचान हमारी हिम्मत है दोस्तों
हर Virus से हमारा देश लड़ता रहेगा
Happy Republic Day
हिम्मत करो आगे बढ़ते रहो यारों
रुकने से कुछ हासिल नहीं होगा
इस देश को इतना मजबूत बनाना है
कोई दुश्मन आँख उठाने के काबिल नहीं होगा
Happy Republic Day
आओ हाथ मिलाये आगे बढ़ाये कदम
मिलकर मनाये गणतंत्र दिवस हम
Happy Republic Day
इस ज़माने को कुछ बनकर दिखाएंगे
रूठी क़िस्मत को फिर मनाएंगे
उजड़े सपनों को हम सजाएंगे
भारत माँ पर अपनी जान लुटाएंगे
Happy Republic Day
चलो याद करें उन वीरों को
जिनके हिस्से में ये मुकाम आया है
कितने खुश नसीब होंगे वो लोग यारों
जिनका खून देश के काम आय है
Happy Republic Day
Also Read:
Waqt Shayari
Jaani Shayari
Ghalib Shayari
Gulzar Shayari
Independence Day Status
Hope you love our collection of Republic Day Wishes And if you like them, don’t forget to share them with your friends.