True Love Hindi Shayari: – अगर आप भी लव शायरी हिंदी में ढूंढ रहे हैं तो आप एकदम सही वेबसाइट पर आए हैं। यहाँ आपको मिलेंगी बेहतरीन Hindi Love Shayari, 4 Line Love Shayari, Famous Love Shayari, Sad Love Shayari Hindi आदि।
Here we have the best collection of Mohabbat Romantic Shayari In Hindi with Good Quality Romantic Shayari Images that you can easily download and share.
देखिये दिल को छू जाने वाली True Love Hindi Shayari…
Choose Shayari
True Love Hindi Shayari
खुशियों से भरा जैसे कल हो कोई
तू जैसे हर मुश्किल का हल हो कोई
तुझे पढ़कर मुस्कुराने लगता हूँ मैं
मोहब्बत की जैसे तू ग़ज़ल हो कोई
छुप कर तुझे देखना याद आता है बहुत
याद आता है वो अचानक तेरा मिलना
तेरा मुझे छूना ऐसे लगता है जैसे
धीमी बारिश में ठंडी हवाओं का चलना
तुझसे नज़र मिली कमाल हो गया
मेरा तो जैसे बुरा हाल हो गया
तुझे चाहने वाले तो हज़ार हैं यहाँ
तू मेरा कैसे होगा ये सवाल हो गया
तुम्हें चाँद भी तो कहना गलत होगा ना,
तुम में तो कोई दाग़ ढूंढने पर ना मिले !!
तरीके से निकलने ऐ इश्क़ के सूरज,
मुझे बाद में अँधेरे में ना छोड़ देना..!
गुलाब हैरान है ये कैसा मंज़र है,
एक शख़्स में खुशबु मुझसे बेहतर है..!
शरमा कर छोड़ दे यूँ दरिया में घूमना… मछलियाँ,
डूबे मेरे यार के पैर जो पानी में देख ले..!
छू नहीं पाती चाँद की रौशनी कभी उसे,
वो सोचता रहता है और सूरज निकल आता है..!
Sad True Love Hindi Shayari
तुझसे सोचते सोचते दिल निकल जाता है
तेरे ख्वाबों के सहारे रात
मुझे यकीन है आएगा वो वो दिन एक दिन
जब होगा तू मेरा और मेरे साथ
उलझ गए हैं हम उसकी ज़ुल्फ़ों के जाल में,
ये वो गिरफत है जिससे कभी रिहाई नहीं चाहते..!
सीखा दिया है उसने मौसमों को बदलना,
कभी धुप सताती है कभी ये बेमौसम बारिश..!
खुल के कहो मैं क्या हूँ तुम्हारे लिए
तुम तो खुदा का तोहफा हो हमारे लिए
पूछते हो क्यों देखता हूँ मैं तुम्हें
तुम्हें नहीं पता तुम क्या हो हमारे लिए
कुछ खुदा ने उसको नूर ही ऐसा दिया
कुछ उसने भी ज़ुल्फ़ ऊँगली से कानों पे लगाए..!
निकल गया था और बारिश आ गयी,
बादल क्या जाने तुझसे मिलना
कितना ज़रूरी है मेरे लिए !!
कौन कहता है दूरियों में मोहब्बत नहीं हो सकती,
जिस्म वालों के लिए तो जिस्म मिलना भी काम ही है !!
आज दिल ने तेरे दीदार की ख्वाहिश रखी है,
मिले अगर फुरसत तो ख्वाबों मे आ जाना…!
अब तरस गयी है आँखें तुझे देखने को,
एक वक़्त था जब हम रोज़ मिला करते थे..!
गलती किसी की नहीं बस ग़लतफ़हमियां हैं,
उसने वो भी कहा है जो कभी हुआ ही नहीं !!
मुझे हवाएं बताती हैं तेरा हाल कैसा है,
तेरे शहर की खुशबु मेरे शहर तक आती है..
Romantic True Love Hindi Shayari
बातें करता हूँ तारों से मैं
तेरी और सिर्फ तेरी
मुमकिन नहीं बिन तेरे जीना
तू कैसे होगी मेरी, सिर्फ मेरी
पूछा उनसे किसी ने चाँद कैसे चमकता है,
हटा कर चेहरे से पर्दा, दिखा दिया उन्होंने
कुछ कह रही है धड़कनें तुम्हारी,
मैं सुन सकूँ मेरे इतने तो करीब आओ..!
बड़ी मुश्किल से आज उनका ख्वाब आया है,
ऐ रात तू ज़रा थम कर गुज़र..!
क्या सोचते होंगे वो मुझे देखकर,
मैं तो उन्हें देखकर क्या क्या सोचता हूँ !!
जाते जाते दूर वो इतना पास आ गए,
के अब उन्हें दूर जाना मुमकिन नहीं लगता !!
कौन कहता है की उसमे कुछ ख़ास नहीं !
वो छू ले तो कागज़ के फूल भी महकते हैं !!
तुम कहोगे तो खुदा से भी लड़ जाऊँगा,
हर जनम में साथ तेरा मैं यूँ ही निभाऊँगा !!
बाल संवारने से लेकर चोटी तक बनाऊंगा,
तू एक बार हाँ तो कर जान,
मैं तेरे लिए रोटी भी बनाऊंगा !!
सुनो… तुम मेरी वो मुस्कान हो,
जिसे देखकर माँ को मुझपे शक होता है !!
चाहने के लिए तो एक चेहरा ही काफी है,
मुँह मारने को सारा शहर भी कम है !!
मुलाक़ात पे तुम कोई सहेली नहीं लाती,
मेरा एक दोस्त इस बात से नाराज़ है !!
मैं चाय पिलाने वाली ढूंढ रहा था,
और खून पीने वाली मिल गयी !!
किसी को सिर्फ सोचने से प्यार होता,
तो तुमसे दिन में हज़ार बार होता !!
True Love Hindi Shayari Status
मैं रुकना नहीं चाहता तेरी तारीफ करते हुए मगर,
अलफ़ाज़ खत्म हो गए और कहना बहुत कुछ है..!
छू लेना ही तो मोहब्बत नहीं होती,
छुप कर देखने की कुछ अलग ही बात है !!
ये कैसा गज़ब आज यार हो गया
ये बेजान दिल आज गुलज़ार हो गया
किसी से ये आँखें लड़ाई नहीं मैंने
तुम्हें बस देखा और प्यार हो गया
चेहरे से मोहब्बत है तुम्हारे हमें,
जिस्म की भूख मिटानी होती तो कहीं और जाते !!
मांग कर देख लेना कभी,
छोटी सी जान कर देंगे तुम्हारे नाम..!
मैं तो तुम्हें मासूम समझता था,
तुम तो बिलकुल मेरे जैसी निकली..!
दिल करता है तुम्हें Propose करूँ,
फिर डर भी लगता है तुम्हें गालियां भी आती है !!
कहीं और नज़र घुमाने की ज़रुरत क्या मुझे,
मैं तुम्हारा हूँ और तुम्हारा ही रहूँगा..!
बच्चों जैसी बातों पे रूठ जाती है वो,
ये भी मोहब्बत करने का इक तरीका है !!
खुदा ने बड़ी कीमती क़िस्मत दी है तुम्हें,
देखो… तुम्हें मैं मिल गया ना..!
True Love Hindi Shayari 2 Line
मुझमें अपना रंग मिला दे तू
मोहब्बत का सही सिला दे तू
मेरा नाम तेरे नाम के पीछे लगाकर
मुझे भी अपना सा बना दे तू
मेरे प्यार का सबूत तुझे क्यों चाहिए
सबसे ज़रूरी मुझे तू चाहिए
काँटों को भी तूने पागल बनाया है
फूलों को भी तेरी खुशबु चाहिए
ढूंढ कर भी देख लिया जाना,,
तुमसे खूबसूरत चीज़ मुझे मिली ही नहीं !!
आँखों के इशारे से कह गए वो दिल की बात,
हमारी गुफ़्तगू में लफ़्ज़ों का कोई काम नहीं !!
लाखों फूल देखे मैंने
दुनियां में मगर,
उसमे जैसी खुशबु है
वैसी कहीं नहीं
तुम्हारी ख़ूबियाँ देखने दो ज़माने को,
तुम्हारी खामियों से भी मोहब्बत करूँगा मैं !!
छुआ जो मैंने एक फूल गुलाब का,
सारे बदन से तेरी खुशबु आने लगी !!
हवा तुझे छूकर महकने लगती है
पंछी तुझे देखकर सांसें नहीं भरते
चाँद तुझे रात भर देखते रहता है
जुगनू तेरी तारीफ़ करते नहीं थकते
धीरे धीरे चलकर आऊंगा तेरे क़रीब मैं,
मुझे तू ज़रा कस के गले लगा लेना !!
तेरे इश्क़ की बारिश में भीगना है मुझे,
ये सूखी मोहब्बत से अब मन भर सा गया है !!
कर दो कोई ज़ुल्म मुझ पर
मैं हर वक़्त तुझ ही में खोया रहूं
क्या करूँगा जाग कर इस दुनियां में
मैं कहीं तुझ ही में सोया रहूं
लगी है तलब अब मुझे भीगने की
आओ चलो हम बारिश बारिश खेलें !!
2 Line True Love Hindi Shayari
गिर का संभलना हो आसान है मगर,
मोहब्बत में फिसलना कोई मज़ाक है क्या !!
ख़ामोशी से चलती रहती दोनों की मोहब्बत,
पर तेरा मुझे देखकर मुस्कुराना शोर कर गया !!
फूल, खुशबु, मौसम, या सपना कहूँ,
तेरी इजाज़त हो तो तुझे मैं अपना कहूँ..!
लाख सोचूँ की तेरे ख्वाब ना आए,
ना चाह कर भी ये खता हमसे रोज़ होती है !!
तरसता रहता हूँ इस बारिश के मौसम में,
जम के किसी दिन मुझपे बरस क्यों नहीं जाते तुम !!
होश नहीं रहता मुझे खुद का ही,
जब जब तेरे नज़दीक आता हूँ मैं !!
अजीब सिलसिला था वो दोस्ती का,
जो कुछ दूर चला और इश्क में बदल गया !!
मोहब्बत के कुछ पल साथ कांट लिया करो,
नाराज़गी से अच्छा है तुम डांट लिया करो !!
इस तरह अपनी आँखों में बसा लिया है तुम्हें,
कोई और नज़र भर देखे तो अच्छा नहीं लगता !!
शायरी रोमांटिक ट्रू लव हिंदी शायरी
मेरा दिल पागल है या तेरी मोहब्बत का असर,
तुझसे दूर रह कर भी मैं दूर नहीं रहता !!
मुझसे नहीं होते ये दिखवटी वादे,
मैं सिर्फ तेरा हूँ, और तेरा रहूँगा… बस !!
मत करो दूर खुद से तुम मुझे,
धड़कन के बिना दिन का मतलब कुछ नहीं !!
उनसे कह दो किसी और से मोहब्बत की ना सोचे,
एक हम ही काफी हैं उम्र भर साथ चलने के लिए !!
ना आसमान चाहिए ना जन्नत की फरमाइश,
एक तू हो जा मेरा बस मेरी यही ख्वाहिश !!
उलझा उलझा रहता हूँ तेरे ख्यालों में,
मुझे होश भी तेरे छूने से आता है !!
रख दी जान मैंने तेरे हवाले,
तेरा मन हो तो मुझे भी अपनी जान बना ले !!
True Love Hindi Shayari For Girlfriend
बात अगर सच्चे इश्क़ की हो तो,
दूरियों में मोहब्बत में कमी नहीं आती !!
मुझसे पूछो तुम्हारी रूह कैसी है,
जिन्हें तेरा जिस्म चाहिए…
वो तो जिस्म की ही तारीफ करेंगे !!
दिल में तेरी चाहत
लबों पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर
मेरी ज़िन्दगी तेरे नाम है !!
ये ज़ुल्फ़ अगर खुल के बिखर जाये तो अच्छा होगा
इस रात की तकदीर संवर जाए तो अच्छा होगा
जिस तरह से थोड़ी सी तेरे साथ कटी है,
बाकी भी इसी तरह गुजर जाए तो अच्छा होगा !!
तुझे देखने से मेरा चेहरा कुछ यूं खिल जाता है
जैसे तेरे होने से मुझे सबकुछ मिल जाता है..!!
दिल में है जो बात होंठों पे आने दे ना
मुझे ज़ज़्बातों की लहरों में खो जाने दे ना
आदी हो चुका हूँ मैं तेरी निगाहों का,
अपनी निगाहों के समंदर में डूब जाने दे ना !!
Also Read:
Love Shayari
Life Shayari
True Love Shayari
Yaad Shayari
Good Night Shayari
मैं आशा करती हूँ आपको ये True Love Hindi Shayari ज़रूर पसंद आयी होंगी मैं ऐसी ही हिंदी शायरी के Collection Sirfshayari.in पर पब्लिश करती रहती हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी True Love Hindi Shayari करती रहूंगी। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को ज्वाइन कर सकते हैं।