True Love Shayari: – अगर आप भी बेहतरीन True Love Shayari पढ़ने के शौक़ीन है तो ये वेबसाइट सिर्फ आपके लिए है। यहाँ आपको True Love Shayari Sad, True Love Shayari Romantic, True Love Shayari For GF जैसे टॉपिक्स पे शायरी पढ़ने को मिल जाएगी।
Shayari is a unique poetic way to express yourself and express your feelings. If you like True Love Shayari In Hindi then this page is very good for you. Here we have the best collection of Mohabbat Romantic Shayari In Hindi with Good Quality Romantic Shayari Images that you can easily download and share.. Hope you love our collection of True Love Shayari if you like them, don’t forget to share them with your loved ones. We are continuously working to update and add Beautiful Romantic Shayari here.
True Love Shayari Image
True Love Shayari
उसे पत्थर भी पसंद है
उसे बादल से भी प्यार है
वो बहती नदी सी चंचल है
सब पंछी उसके यार है
एक वक़्त है तनहा गुज़ारा सनम
अब वक़्त भी है हमारा सनम
तुम दरिया और मैं किनारा बन जाऊँ
दूरियां अब नहीं है गवारा सनम
अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा,
न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा
कसम है खुदा की खुदा से भी मांगा…!
मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है
इस दिल में नशा तेरे दीदार का है,
ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे
मेरे इन नैनो में नशा तेरे प्यार का है..!!
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे..!!
तुम्हारी ख़ूबियाँ देखने दो ज़माने को,
तुम्हारी खामियों से भी मोहब्बत करूँगा मैं !!
छुआ जो मैंने एक फूल गुलाब का,
सारे बदन से तेरी खुशबु आने लगी !!
हवा तुझे छूकर महकने लगती है
पंछी तुझे देखकर सांसें नहीं भरते
चाँद तुझे रात भर देखते रहता है
जुगनू तेरी तारीफ़ करते नहीं थकते
धीरे धीरे चलकर आऊंगा तेरे क़रीब मैं,
मुझे तू ज़रा कस के गले लगा लेना !!
तेरे इश्क़ की बारिश में भीगना है मुझे,
ये सूखी मोहब्बत से अब मन भर सा गया है !!
कर दो कोई ज़ुल्म मुझ पर
मैं हर वक़्त तुझ ही में खोया रहूं
क्या करूँगा जाग कर इस दुनियां में
मैं कहीं तुझ ही में सोया रहूं
लगी है तलब अब मुझे भीगने की
आओ चलो हम बारिश बारिश खेलें !!
True Love Shayari 2 Line
मेहबूब चाहे जितना भी सता ले
ये दिल कभी उसके खिलाफ नहीं जाएगा।
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊँ तुझे मैं पास बिठाकर !!
तोड़ कर आया हूँ ज़माने से रिश्ते,
एक तुझसे मोहब्बत का रिश्ता निभाने को।
खूब पिलाया जाम तुमने इन आँखों से,
मैं शराबी नहीं पर नशे में रहता हूँ।
सोच लिया अब नहीं करना कोई नशा,
एक तेरे सुरूर में ज़िन्दगी बितानी है।
पहाड़ों की हवा लगती है वो
जब पास आती है
उसके बिना कैसा जीना
उससे ही मेरी सांस आती है
दिल ने मन कर दिया धड़कने से अब
कहता है उसके सिवा किसी को रहने नहीं दूंगा !!
कभी तुम भी मेरी खैरियत पूछो,
मुझे भी तुम्हें अपना हाल सुनाना है।
मेरी क़िस्मत में उसका लिख जाना,
ऐ खुदा तेरी लिए तो ये मुश्किल बात नहीं…!!
वो और होंगे जिन्हें तेरा चेहरा पसंद है,
हमें तो तेरी आवाज़ से भी मोहब्बत है !!
आज दिल कर रहा है ज़िद तुझसे मिलने की,
अगर फुर्सत मिले तो ख्वाबों में आ जाना।
तुझे बना कर हिस्सा अपनी धड़कनों का,
मैंने दिल की ज़िन्दगी और बड़ा दी।
तुझे चाहते रहने पे मजबूर है ये दिल,
मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नही फिक्र का भी है !!
जब एहसास होगा अपनी गलतियों का तुम्हें
मुझे टूट कर गले लगाओगे वादा है मेरा !!
True Love Shayari In Hindi
ये दिल उसका क़ैदी है और कहाँ जाएगा
उसके लिए परियों से ग़ज़लें लिखवाएगा
और क्या कहूँ क्या चाहता है ये दिल
वो एक दफा बस छू ले सब ठीक हो जाएगा
क्या क्या तेरे नाम लिखूं
दिल लिखूं या जान लिखूं
आंसू चुरा के तेरी प्यारी आंखों से
अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं
इस बाज़ार में हम कहीं खो जाएंगे
एक दिन गहरी नींद में सो जाएंगे
ये बात फिर मज़ार में भी कहना नहीं
तुमसे बिछड़ेंगे तो हम पागल हो जाएंगे
तेरी मेरी मोहब्बत को आज़मा रही है दुनियां,
तेरी ख़ुशी के ख़ातिर सौ ज़ख्म क़बूल है !
तू याद ना आया हो, ऐसा कोई दिन याद नहीं
मुझे तेरी मोहब्बत चाहिए, चाहिए कोई खैरात नहीं
हम मिले नहीं ये कोशिश है ज़माने की
सच्ची मोहब्बत समझना सबके बस की बात नहीं
रोज़ सितारों वाली ये रात होती रहे
मैं तेरा तू मेरी होती रहे
आलम ये रहे हमारे मिलने का जाना
हम खोए रहे एक दूजे में और बरसात होती रहे
खुदा करे तेरी हर ख़्वाहिश पूरी हो जाए
दुआ है मेरी, तेरी ग़मों से दूरी हो जाए
इश्क़ तुझे इस क़दर हो मुझसे जाना
मेरी याद तेरे लिए ज़रूरी हो जाए
True Love Shayari Romantic
बरस बरस कर थक गया अजीब बादल हो
आँखों को चुभ रहे हो अजीब काजल हो
एक पल को दूर रहना तुम्हें गवारा ना था
एक मुद्दत बाद मिल रहे हो अजीब पागल हो
आँखों से वैसे इशारे कर ना सके
तुम जो कहते थे तुम वो कर ना सके
सिर्फ मुस्कुराते रहने से कुछ नहीं होगा
मेरे इतने पास बैठो के हवा गुज़र ना करे
शोलों को पानी के हवाले कर जाओगे
सोच कर आए हो कुछ कर जाओगे
मुझे खामोश कर दिया एक इशारे से तुमने
तुम आज हद से गुज़र जाओगे
फूलों की खुशबु है उसमे
उसका नूर कमाल है
वो जन्नत की कोई हूर है क्या
हर आशिक़ का सवाल है
True Love Shayari For GF
इतना भी क्या चेहरे पे नूर मेरी जान
ये चाँद डरता है
तुम्हारी गली में आने से
मुझसे क्यों रूठी हो
मुझे वजह बताओ ना
मेरे पास बैठो तुम
मुझे यूँ सताओ ना
वैसे तो गरीब हैं जेब से साहेब
मेरी मोहब्बत वफादार है
तो यकीनन दिल से अमीर हैं
जाने क्यों तुमसे इतना प्यार है
जाना तुमपे जान निसार है
कैसे कहूं के तुम क्या हो मेरे
तुमसे मेरी दुनियां मेरा संसार है
देने को तोहफे में गुलाब कुछ नहीं
अगर चेहरे पे हो नूर तो हिजाब कुछ नहीं,
ये लोग कहते हैं तेरी आँखों में नशा है
यानी की ये पुरानी शराब कुछ नहीं,,
इश्क़ के फरिस्तों से इजाज़त लेके मैं
तुम्हारे लिए खुदा से तोहफा ले आऊंगा,
वो और होंगे जो महल बना कर चले गए
मैं तुम्हारे लिए एक नयी जन्नत बनाऊंगा,,
तेरे बिना कोई हमें हमारा नहीं लगता
इस इश्क़ के दरिया को कोई किनारा नहीं लगता,
तेरे होकर तो मरना भी क़बूल था
तुझसे बिछड़कर तो जीना गवारा नहीं लगता,,
अपने हाथों से तेरी मांग सजाऊं
तुझे मैं मेरी क़िस्मत बनाऊं,
हवा भी बीच से गुज़र ना सके
हो इजाज़त तो इतने करीब आऊं,,
हम भूल कर घर कारोबार बैठे
गली से निकले और जा बाजार बैठे,
निकल कर गयी वो नज़दीक से यूँ
मिली उनसे नज़रें हम दिल हार बैठे,,
True Love Shayari Text
ये हकीकत है के होता है असर बातों में
तुम भी खुल जाओगे दो-चार मुलाकातों में,
तुमसे सदियों की वफाओं का कोई नाता ना था
तुमसे मिलने की लकीरें थी मेरे हाथों में…!!
दिल की धड़कन और मेरी सदा है वो
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है वो,
चाहा है उसे चाहत से भी बढ़कर
मेरी चाहत और चाहत की इन्तहा है वो…!!
तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो,
ये होंठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए हैं
हम जानते हैं हमारा रिश्ता जो है
दोस्ती तो बस बहाने के लिए है…!!
एक शाम को आओ मुझे सुलाने के लिए,
मैं थक चूका हूँ जाग कर तुम्हें याद करते करते,,
कोशिश भी बहुत मुश्किल है तुमसे जुदाई की,
ऐसा करो तुम हमेशा के लिए मेरे हो जाओ,,
मैंने कहा था समझा दो मेरे दिल को,
देखो तुम्हारे जाने पर कैसे रूठ के बैठा है,,
आखें मिलाकर मुस्कुरायी तो समझ आया,
अनकही बात को किस तरह सुना जाता है,,
पत्थर सा हो गया ये दिल मेरी जान,
आओ इसमें आकर इसे गुलज़ार कर दो,,
True Love Love Shayari
मुझे तो तुम आँखों से कह दिया करो,
ये होंठों की ज़बान तो दुनियां के लिए है,,
आलम ये है तेरे साथ गुज़री एक रात का,
मेरे दिन भी अब मदहोशी में गुज़रने लगे हैं,,
वो जब तक मेरे पास बैठे रहे,
मुझे सांस लेना भी याद नहीं रहा,,
उनसे कैसी खींचा-तानी जो भी है उनका है,
दिखाना नहीं है दुनिया को, रिश्ता हमारा मन का है,,
कुछ उनके हिस्से कुछ मुझे नसीब हुए,
मोहब्बत के सब हादसे बड़े अजीब हुए,,
मुझे उनकी आँखों ने आँखों में कहा,
इतने दूर क्यों हो ज़रा क़रीब आओ तुम,,
होश नहीं रहता दुनियां का मुझे,
जब तुम मेरे आस पास रहते हो,,
कुछ तो ख़ास है इस चेहरे में,
यूँ ही नहीं हर शख्स इसपे फ़िदा है..!
बहुत प्यारा है वो शख्स क्या कहूं यारों,
उसे देख लेता हूँ तो रूह खुश हो जाती है ,,
Also Read:
मैं आशा करता हूँ आपको ये Love Shayari In Hindi ज़रूर पसंद आयी होंगी मैं ऐसी ही हिंदी शायरी के Collection Sirfshayari.in पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Love Shayari In Hindi करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को ज्वाइन कर सकते हैं।