[200+] Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi

आप भी नए Heart Touching Sad Quotes ढूंढ रहे हैं तो हमने लिखे हैं आपके लिए दिल को छू लेने वाले बेहतरीन Sad Quotes In Hindi जो यकीनन आपको पसंद आएंगे। ये Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi हैं जो आपके जीवन की हर बुरे वक़्त के लिए लिखी गयी हैं।

इन Heart Touching Sad Status को आप Whatsapp, Instagram और Facebook कहीं पर भी Share कर सकते हो।

Hope you love our collection of Very Heart Touching Breakup Quotes In Hindi, if you like them, don’t forget to share. We are continuously working to update and add new Heart Touching Sad Status here.

Sad Whatsapp Status Romantic Shayari
Emotional Sad Shayari Motivational Quotes
True Love Hindi Shayari Narazgi Shayari In Hindi
Heart Touching Love Quotes In Hindi
Heart Touching Love Quotes In Hindi

Heart Touching Love Quotes In Hindi

अपनी हद से गुज़र कर वो बोला मुझे,
सुनो ज़रा हद में रहा करो !!


मेरे बाद पता चलेगा तुम्हें,
अगर अच्छा नहीं था तो बुरा भी नहीं था मैं !!


लगता है हमें उम्र भर सज़ा मिलेगी,
उस एक गुनाह की जिसे इश्क़ कहते हैं !!


एक वो हैं जिन्हें रोज़ नई मोहब्बत चाहिए,
एक हम हैं जो अब तक उन्हीं में उलझे हैं !!


मुमकिन ही नहीं है की अब मैं पलट जाऊं,
निकल चुका हूँ मैं आँख से आंसू की तरह !!


आँखें लाल और उदासी चेहरे पर,
और वो कहते रहे हम सोए रात भर !!


मेरी क़िस्मत से बुरे भी,
कुछ लोग देखे हैं मैंने !!


चल आ तुझे दिखाऊं मैं
अपने शहर की वीरान गलियां
शायद के तुझे एहसास हो मेरी तन्हाइयों का !!


ऐसी भी बेरुखी देखी है हमने के लोग,
आप से तुम… तुम से जान…
और जान से अनजान बन जाते हैं !!


ये ज़रूरी तो नहीं मोहब्बत में ज़िस्म ही मिले,
किसी को बस महसूस करना भी तो इश्क़ है !!


हमारी आँखों पर भरोसा कीजिये,
ये गवाही तो अदालतें माँगा करती हैं !!


ये इश्क़ मोहब्बत ख़ूबसूरत होंगे किसी और दुनियाँ में,
यहाँ तो जो हम पर गुज़री है हम ही जानते हैं !!


यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे !!

Heart Touching Breakup Quotes In Hindi
Heart Touching Breakup Quotes In Hindi

Heart Touching Breakup Quotes In Hindi

बदलते रहते हैं नीयत वक़्त वक़्त पे,
कुछ लोगों में गिरगिट सी फितरत होती है !!


मैंने पान मीठे और,
इंसान नीयत से कड़वे देखे हैं !!


हाँ उसे मोहब्बत तो थी किसी से,
लेकिन वो मैं नहीं था !!


तोड़ने वाले की शिद्दत देखिये,
दिल, ख़्वाब, उम्मीद कुछ नहीं छोड़ा !!


बचपन ही ठीक था साहेब,
अब तो लोग दिल को खिलौना समझते हैं !!


करो तो फिर पूरे दिल से करो,
ये मोहब्बत में मिलावट बहुत तकलीफ देती है !!


ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं,
बस वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो !!


मेरी पानी सी नीयत तूने शराब समझा,
मैं अच्छा था पर तूने ख़राब समझा !!


किसी को इतना भी मत सताओ,
की वो तुम्हें छोड़ने पे मजबूर हो जाए !!


मुझे उसके हुनर पर नाज़ होता है,
वो वक़्त पल बदलने से पहले नीयत बदल लेता है !!


इतने बुरे भी नहीं थे हम,
जितना तुम समझते थे !!


किसे कहें क्या क्या सह रहे हैं हम,
किसी के साथ मजबूरी में रह रहे है हम !!


चेहरे पे उदासी होंठों पे हंसी,
बस ऐसी ज़िन्दगी हम जिये जा रहे हैं !!


कभी फुर्सत मिले तो बताना,
वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हें ना दे सके !!


ना सोचा ना समझा बस छोड़ दिया,
बड़ा मासूम था मेरा दिल उसने तोड़ दिया !!


सफर में चलते चलते रुकना उसकी आदत है,
वो मंज़िल भी बदल ले उसका कोई भरोसा नहीं !!

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi
Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi

चाहे तो मौत आ जाए,
मगर जो क़िस्मत में ना हो उसपे दिल ना जाए !!


मज़ाक में भी मत किया करो जाने की बात,
ना जाने कितनी मिन्नतों के बाद मिले हो तुम मुझे !!


मत करो किसी से दिल की बात आज कल
लोग सलाह कम देते हैं मज़ाक ज़्यादा बनाते हैं !!


सख्त हाथों से भी छूट जाती हैं उंगलियां,
रिश्ते ताकत से नहीं मोहब्बत से थामे जाते हैं !!


बसाया ही नहीं किसी को इस दिल में तेरे सिवा,
तुम चाहो तो ले सकते हो मेरी रूह की तलाशी !!


मोहब्बत को इश्क़ और इश्क़ को जूनून मिला,
गवा दिया सब अपना जब जाकर सुकून मिला !!


बहुत थक गया हूँ इस मतलबी दुनियां से ऐ रब,
तेरे सिवा अब किसी पे भरोसा नहीं !!


प्यार करूँगा तो धोखा मिलेगा
दोस्ती करूँगा तो ग़द्दारी
अब मुझे अकेले जीना का शौक़ है
भाड़ में जाए ये दुनियां सारी !!


इन बारिशों से कह दो के कहीं और जा के बरसे
इतनी रिमझिम तो मेरी आँखों में रोज़ होती है !!


कुछ दिनों से तेरी आवाज़ नहीं सुनी,
कुछ दिनों को मैं सदियों शुमार करता हूँ !!


ये बात अलग है के वो निभा ना सकी,
मगर जो कर गयी वो वादे कमाल के थे !!

Heart Touching Status In Hindi
Heart Touching Status In Hindi
Heart Touching Status In Hindi

किसी को नहीं दिखते मेरे दिल के छाले,
मेरी मुस्कराहट मेरे ज़ख्मों को छुपा लेती है !!


तबाह होने का मन हो अगर कभी तुम्हारा,
बस किसी से सच्ची मोहब्बत कर लेना !!


बच्चे से ही शायद मोहब्बत हुयी थी मुझे,
दिल मिला नहीं की खेल कर चला गया !!


तेरे ही फैसले थे जो आज दूर हैं हम दोनों,
वरना तुझसे ज़्यादा करीब मेरे कोई नहीं था !!


सुना है तेरे शहर से वफ़ा मिलती है
टूटे हुए दिलों की दवा मिलती है
बस यही सुनकर हम आये थे शहर तेरे
यहाँ तो दिल लगाने की भी सज़ा मिलती है


मेरी उम्मीद का हौंसला तो देख मेरी जान,
इंतज़ार तेरा हैं और तुझे मेरा एहसास तक नहीं !!


तेरी आवाज़ से मेरा पेट भरा करता था,
कभी सोचा नहीं था तू मुझे भूख से मरेगा !!


लोग कहते हैं के रंग फीका पड़ गया है मेरा,
उन्हें क्या पता खून चूसती हैं यादें किसी की !!


मेरे यकीन की कश्तियाँ यूँ ही नहीं डूबी,
मैंने देख है उसे औरों से दिल लगाते हुए !!


आँखों में नमी देख कर समझ गए थे हम
के आज दिल फिर उदास है,
फिर इस बात पे मुस्कुरा दिए
की ये कौन सी नई बात है !!


हमसे बेहतर अगर मिल जाए तो बता देना,
हम खुद आएंगे उसे सलाम करने !!


किसी के उतने ही रहो,
जितना वो तुम्हारा है !!


गम नहीं है इन आँसुओं का,
मेरे यार ने तोहफ़े में दिए हैं !!


तुम सही मैं गलत,
बात ख़तम !!


मारे गए कुछ ख़्वाब मेरे,
उसने मंज़िल से पहले सफर बदल लिया !!


मुझे और बीमार कर दिया एक दवाई ने,
मेरी मोहब्बत मिट्टी कर दी तेरी बेवफाई ने !!


हम वो हैं जो खुदा को भूल गए,
तुम मेरी जान किस गुमान में हो !!


मेरी ज़िन्दगी गुज़र गयी तुम्हारी याद के सहारे,
मगर मेरी क़ब्र पे तो तुम्हें आना ही होगा !!

Heart Touching Whatsapp Status
Heart Touching Whatsapp Status
Heart Touching Whatsapp Status

ऊंचाइयों की कीमत उन दरियाओं से पूछों,
जिनकी ज़द में आकर हर किनारा डूबा है !!


कहने को तो चाहने वाले मेरे भी थे बहुत मगर,
हर एक ने मुझको उतना चाहा
जितनी उनको ज़रुरत थी !!


उनसे पूछिए किसी को चाहते भी हैं वो,
या हर किसी से हंसकर मिलना आदत है उनकी !!


बस भूल जाने दे उसे,
मेरा तमाशा ना बना ऐ ज़िन्दगी !!


मेरे मौला मुझे उसका हाल बता दे,
जिसकी वजह से मेरे हाल बुरा है !!


किया जो फैसला मैंने उसे भुलाने का,
सारी क़ायनात मुझे उसकी याद दिलाने लगी !!


नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी,
माफ़ करके शर्मिंदा कर देना भी एक सज़ा है !!


वो चलते तो थे मेरे साथ,
मगर किसी और की ही तलाश में !!


ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली,
मेरा नाम था भूल गए मेरे साथ चलने वाले !!


लोग एक वक़्त के बाद बदल ही जाते हैं,
किसी से गलती से भी मोहब्बत ना करना !!


उन्हें लगता है मुझे दर्द नही होता,
खैर बात को क्या बढ़ाना
अब नही होता तो नही होता !!

Heart Touching Sad Status
Heart Touching Sad Status
Heart Touching Sad Status

ना ख्वाब आता है ना ख्याल आता है,
उससे मोहब्बत ही क्यों की ये सवाल आता है !!


नज़र भी नहीं मिलाता अब वो,
एक वक़्त था जब हम रोज़ मिला करते थे !!


चाहे उनकी मोहब्बत में ज़फाऐं रहें हज़ार,
हम हंसकर जाएंगे खुद की जान लुटाने को !!


तेरा लौट आना भी अच्छा है,
तेरा चले जाना भी ठीक था !!


मेरे साथ तेरा नाम लिया नहीं,
मैं मरा लेकिन तेरा नाम लिया नहीं !!


एक सच में ये तुम्हें आज बताता हूँ,
मेरी ग़लती है मैं वफ़ादारी से रिश्ता निभाता हूँ !!


क्यों शिकायत करें हम खुदा से तुम्हारी,
गलती हमारी है मोहब्बत तुमसे की !!


कोई यहाँ किसी के बिना नहीं मरता,
बस ये बातें हैं बातें ही रहती है !!


सफर शुरू हुआ मगर रास्तों का पता नहीं,
वो मेरी होकर भी मेरी नहीं,
मैं उसका होकर भी उसका नहीं !!


टूटे हिस्से जोड़कर क्या ही करोगे,
दिल में अब जज़्बात मर गए हैं !!


कुछ अपनों के सताए हुए लोग भी हैं,
हर ज़ख़्म देने वाला गैर नहीं होता !!

Heart Touching Quotes In Hindi
Heart Touching Quotes In Hindi
Heart Touching Quotes In Hindi

कब तक रहेंगे आँखों में, दिल में आईये हुज़ूर,
इस सल्तनत की हर गली को आपने इंतज़ार है !!


वैसे तो कुछ नहीं बदला तुम्हारे जाने से,
बस रह गए हम तनहा ज़िन्दगी में !!


उन्होंने एक मज़ाक किया था,
जिसे हम मोहब्बत मान बैठे !!


छोड़ कर जाने वाले एक दिन,
लौट कर आएगा तू !!


मैं जानता हूँ उसे मेरी फ़िकर नहीं अब,
एक वक़्त था…
जब मैं रोऊं तो वो रो दिया करती थी !!


ख़ैरात में मिली मोहब्बत से
ताउम्र की तन्हाई अच्छी !!


जो कभी लौट कर नहीं आने वाले होते ना,
ना जाने क्यों उन्हीं के आने की उम्मीद रहती है !!


कैसे बचाया है खुद को हम ही जानते हैं
तेरी यादें तो हमें मारने को ही बैठी है…


जिसे मैंने था कभी भुलाया, ऐ खुदा
वो याद आया है आज फिर…


उन्हें तो बस जाना ही था,
मेरा रूठ तो बस बहाना ही था।


तुमने तो कह दिया भूल जाओ मुझे मगर
तेरा चेहरा भूलना इतना आसान भी नहीं मेरे लिए


तुम्हें लतीफा कर लग रहा है,
मेरी बर्बादी की कहानी है !!


कसूर तुम्हारा भी नहीं है मुरशद,
हमें ही आदत है सब पर यकीन करने की !!


जिन्हें अपना समझा वो गैर निकले,
कुछ गैर थे जिन्होंने सीने से लगाया हमें !!


मैंने मेरा नसीब तेरे नाम कर रखा है
मेरी मोहब्बत ने मुझे बदनाम कर रखा है
छू कर मुझे मेर ख्वाबों में सनम
तूने मुझपर एक एहसान कर रखा है


तुम मेरा आज मेरा कल ख़राब कर रहे हो
हाँ मेरी वफ़ा का हिसाब कर रहे हो
एक दिन आएगा जब रो रो कर मरोगे
अभी तो जानी तुम कमाल कर रहे हो


मेरे सारे खाब तोड़ना चाहते हो
अब किसकी कलाई मोड़ना चाहते हो
हम जो तुम पर अब बोझ हो गए
छोड़ दो मुझे अगर छोड़ना चाहते हो


हिज़्र पे ऐसी हैरत थोड़ी करते हैं
किसी को ऐसे ज़रुरत थोड़ी करते हैं
मैं वैसा नहीं जैसा सोचते हो तुम
हम किसी से ऐसे मोहब्बत थोड़ी करते हैं


बात बात पर तुम्हारी तरह रो नहीं सकता
हाथ खाली हैं कुछ खो नहीं सकता
मुझसे वफ़ा की उम्मीद मत रखना
मैं किसी एक का हो नहीं सकता


शायरों का नाम ख़राब करते हो
ज़ख्मों से तुम भर जाओ
सुकून मिलेगा कितनों की रूहों को
दुआ है “अधर” तुम मर जाओ


शायर थे नहीं हम, शायर बनाए हुए हैं
गुज़र कर बुरे वक़्त से आए हुए हैं
लोग पूछते हैं इस उदास चेहरे का राज़,
अजी हुज़ूर, ” Hum Yaar Ka Sataya Hua Hai


मैं आशा करता हूँ आपको  ये Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi ज़रूर पसंद आयी होंगी मैं ऐसी ही हिंदी शायरी के Collection Sirfshayari.in पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Heart Touching Sad Quotes पब्लिश करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को Follow कर सकते हैं।