Best Short Hindi Shayari

SHAYARI BY - SIRFSHAYARI

मै क्या बताऊं कैसी परेशानियों में हूं, काग़ज़ की एक नाव हूं और पानियों में हूं.!

SHAYARI BY - SIRFSHAYARI.IN

कर के बेचैन मुझे फिर मेरा हाल ना पूछा, उसने नजरें फेर ली मैने भी सवाल ना पूछा !!

छुपे रहे वो अपने ही किरदार में हम देख कर भी अनदेखा करते रहे

SHAYARI BY - SIRFSHAYARI.IN

बीच राह में कुछ इस अंदाज़ से छोड़ा उसने हाथ मेरा, कोई अब सहारा भी दे तो घबरा जाता हूं मैं!

SHAYARI BY - SIRFSHAYARI.IN

अपनी मर्जी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं रुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं

SHAYARI BY - SIRFSHAYARI.IN

जिस्म खुश, रूह उदास लिए फिरते हो ये किस किस्म की मोहब्बत किए फिरते हो।

SHAYARI BY - SIRFSHAYARI.IN

मुझे फुर्सत कहां, कि मैं मौसम सुहाना देखूं… तेरी यादों से निकलूं, तब तो जमाना देखूं..!

SHAYARI BY - SIRFSHAYARI.IN

चुपके चुपके रात दिन आसूं बहाना याद है हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है।।

SHAYARI BY - SIRFSHAYARI.IN

ऐसी ही और शायरी पढ़ने के लिए

SHAYARI BY - SIRFSHAYARI.IN