Broken Heart Shayari in Hindi

जिंदगी में कुछ हसीन पल यूंही गुजर जाते हैं रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं

by - sirfshayari.in

कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर… एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर

लाख चाहूं कि तुझे याद ना करूं मगर, इरादा अपनी जगह, बेबसी अपनी जगह

by - sirfshayari.in

कहीं जीत तो कहीं हार के निशान हैं, कौन जाने, हम कितने दिन के मेहमान हैं

by - sirfshayari.in

हमे तो प्यार के दो लफ्ज़ भी ना नसीब हुए, और बदनाम ऐसे हुए जैसे इश्क के बादशाह थे हम

धीरे धीरे वो हमें अपनी जिंदगी से हटाते रहे, बताकर मजबूरियां हमे वो अपना दिल कहीं और लगाते रहे

by - sirfshayari.in

दर्द मुझको ढूंढ लेता है रोज नए बहाने से,, वो हो गया है वाकिफ मेरे हर ठिकाने से

by - sirfshayari.in

जज्बातों में ढल के यूं, दिल में उतर गया, बन के मेरी वो आदत, अब खुद बदल गया

by - sirfshayari.in

सोचता हूं की दूर चला जाऊं उसके शहर से, पर क्या करूं उसकी यादें पीछा नही छोड़ती

by - sirfshayari.in

यूं तो कोई शिकायत नहीं मुझे मेरे आज से मगर, कभी कभी बीता हुआ पल बहुत याद आता है

by - sirfshayari.in

वक्त ने दिखा दी सबकी हकीकत वरना हम तो वो थे जो सबको अपना समझते थे

by - sirfshayari.in

किसी को अपनी जान से ज्यादा चाहने का इनाम दर्द और आंसू के अलावा कुछ नही मिलता

by - sirfshayari.in

ऐसी ही और शायरी पढ़ने के लिए

by - sirfshayari.in