Broken Heart Shayari in Hindi
by - sirfshayari.in
जिंदगी में कुछ हसीन पल यूंही गुजर जाते हैं रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं
by - sirfshayari.in
कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर… एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर
by - sirfshayari.in
लाख चाहूं कि तुझे याद ना करूं मगर, इरादा अपनी जगह, बेबसी अपनी जगह
by - sirfshayari.in
कहीं जीत तो कहीं हार के निशान हैं, कौन जाने, हम कितने दिन के मेहमान हैं
by - sirfshayari.in
हमे तो प्यार के दो लफ्ज़ भी ना नसीब हुए, और बदनाम ऐसे हुए जैसे इश्क के बादशाह थे हम
by - sirfshayari.in
धीरे धीरे वो हमें अपनी जिंदगी से हटाते रहे,
बताकर मजबूरियां हमे वो अपना दिल कहीं और लगाते रहे
by - sirfshayari.in
दर्द मुझको ढूंढ लेता है रोज नए बहाने से,, वो हो गया है वाकिफ मेरे हर ठिकाने से
by - sirfshayari.in
जज्बातों में ढल के यूं, दिल में उतर गया, बन के मेरी वो आदत, अब खुद बदल गया
by - sirfshayari.in
सोचता हूं की दूर चला जाऊं उसके शहर से, पर क्या करूं उसकी यादें पीछा नही छोड़ती
by - sirfshayari.in
यूं तो कोई शिकायत नहीं मुझे मेरे आज से मगर, कभी कभी बीता हुआ पल बहुत याद आता है
by - sirfshayari.in
वक्त ने दिखा दी सबकी हकीकत वरना हम तो वो थे जो सबको अपना समझते थे
by - sirfshayari.in
किसी को अपनी जान से ज्यादा चाहने का इनाम दर्द और आंसू के अलावा कुछ नही मिलता
by - sirfshayari.in
ऐसी ही और शायरी पढ़ने के लिए
by - sirfshayari.in