Arrow
Sirfshayari.in
Dard Bhari Shayari
एक गलती बार बार नहीं करना
जा मुझे फिर प्यार नहीं करना
खुद को संभाला बहुत मुश्किल से मैंने
फिर किसी पर ऐतबार नहीं करना
Arrow
Sirfshayari.in
Dard Bhari Shayari
पुरानी किताबों की तरह
धूल से भर गयी ज़िन्दगी
सुधारी नहीं जा रही
भूल से भर गयी ज़िन्दगी
Arrow
Sirfshayari.in
Dard Bhari Shayari
कुछ पूरे हुए खाब कुछ अधूरे हुए हैं
हम उनसे बिछड़कर भी जुड़े हुए हैं
मोहब्बत की हमें भी सज़ा मिली है
हम वफ़ा करके भी बुरे हुए हैं
Arrow
Sirfshayari.in
Dard Bhari Shayari
नहीं चाहिए मेरे चेहरे पर हसी
जब तक तू गैर की बाहों में है
आएगी तुझपर भी धुप वक़्त की
अभी तू मीठी छाओं में है
Arrow
Sirfshayari.in
Dard Bhari Shayari
बड़े दिल से बद्दुआ है मेरी
तुझे भी मोहब्बत कभी नसीब ना हो
तेरे भी चेहरे का नूर जाएगा
तेरी भी आँखों में पानी आएगा
Arrow
Sirfshayari.in
Dard Bhari Shayari
मेरे हाल बेज़ुबान है
ये आंसू मेरी पहचान हैं
मेरे हिस्से में बस पत्थर हैं
दिल फूलों से अनजान है
Arrow
Sirfshayari.in
Dard Bhari Shayari
मैं वक़्त से लड़ सकता हूँ
पर खुद से लड़ नहीं सकता
मैं खुद में कितना तन्हां हूँ
मैं सबसे कह नहीं सकता
और शायरी पढ़ने के लिए
Sirfshayari.in
Black Section Separator