ये देश है वीरों का
आँखों में उजाले है
सीने में ज़ुनून भर के
हम लहू उबाले हैं
Next
Arrow
हम क्या है बता देंगे
ये सर भी कटा देंगे
कह दे जो भारत माँ
हम खुद को मिटा देंगे
Next
Arrow
मेरा देश मेरी शान, आन, बान मेरी
मैं भारतवासी हूँ ये पहचान मेरी
Next
Arrow
ये जोश बढ़ता रहेगा रुकेगा नहीं
सर कटा देंगे पर तिरंगा झुकेगा नहीं
Next
Arrow
हम सारे भारतवासी यै मिलकर कसम खाएंगे
वक्त अगर आया कभी वतन पर मर मिट जाएंगे
Next
Arrow
इस धरती पर हम जन्में हैं हमें इसपर अभिमान है
सर झुकने ना देना इसका जब तक तुझमें जान हैं
Next
Arrow
आगे पढ़े
Sirfshayari.in