Sad Whatsapp Status
जैसी दिखती है लोगों को, उतनी आसान भी नहीं है हमारी ज़िन्दगी
रखनी पड़ती है चेहरे पे मुस्कान आज कल, वरना लोग आँखों से अंदाज़े लगाने लगते हैं
मेरे छोटे, कच्चे, कांच जैसे सपने थे, और उन्हें तोड़ने में शामिल मेरे अपने थे
एक फ़कीर से पूछा मैंने ज़िन्दगी का मतलब, वो दिया भूझाकर धुआँ देखता रहा
ग़लतफ़हमियां से जो होकर गुज़र जाते हैं वो मजबूत रिश्ते बड़ी खामोशी से बिखर जाते हैं
सब अपने से ही लगते हैं लेकिन, सिर्फ बातों से
मैंने देखा कुछ ऐसे मेरे वक़्त बदलने लगे, मैं थक कर छाओं में बैठा तो पेड़ चलने लगे
मुझपर इतना हक़, तेरा भरोसा तोड़ना पड़ेगा, तेरा प्यार ज़्यादा हो रहा है लगता है तुझे छोड़ना पड़ेगा
ना साथ है ना सहारा है कोई, ना हम किसी के ना हमारा है कोई
Read More