Tanhayi Shayari In Hindi
sirfshayari.in
हम अपना दर्द किसी को कहते नही,
वो सोचते हैं कि हम तन्हाई सहते नहीं,
आँखों से आँसू निकले भी तो कैसे,
क्योंकि सूखे हुए दरिया कभी बहते नहीं
sirfshayari.in
हमारी कद्र उनको होगी तन्हाईयो में एक दिन, अभी तो बहुत लोग हैं उनके पास दिल्लगी करने को
sirfshayari.in
यूँ भी हुआ है रात को जब लोग सो गए, तन्हाई और मैं तेरी बातों में खो गए
sirfshayari.in
कुछ लोग ज़माने में ऐसे भी होते हैं, महफ़िल में तो हसते हैं तन्हाई में रोते हैं
sirfshayari.in
बीते हुए कुछ दिन ऐसे हैं, तन्हाई जिन्हें दोहराती है, रो रो के गुजरती हैं रातें, आँखों में सहर हो जाती है
sirfshayari.in
कितनी फिक्र है कुदरत को मेरी तन्हाई की, जागते रहते हैं रात भर सितारे मेरे साथ
sirfshayari.in
दुआएँ मिल जाये यही काफी है, दवाए तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती हैं
sirfshayari.in
हमसे भी पूछ लो कभी हाल-ए-दिल हमारा, कभी हम भी कह सकें की दुआ है आपकी
sirfshayari.in
ऐसी ही और शायरी पढ़ने के लिए
sirfshayari.in