गुलाब हैरान है ये कैसा मंज़र है, एक शख़्स में खुशबु मुझसे बेहतर है

Sirfshayari.in

शरमा कर छोड़ दे यूँ दरिया में घूमना… मछलियाँ, डूबे मेरे यार के पैर जो पानी में देख ले

Sirfshayari.in

उलझ गए हैं हम उसकी ज़ुल्फ़ों के जाल में, ये वो गिरफत है जिससे कभी रिहाई नहीं चाहते

Sirfshayari.in

सीखा दिया है उसने मौसमों को बदलना, कभी धुप सताती है कभी ये बेमौसम बारिश

Sirfshayari.in

कुछ खुदा ने उसको नूर ही ऐसा दिया कुछ उसने भी ज़ुल्फ़ ऊँगली से कानों पे लगाए

Sirfshayari.in

निकल गया था और बारिश आ गयी, बादल क्या जाने तुझसे मिलना कितना ज़रूरी है मेरे लिए

Sirfshayari.in

आज दिल ने तेरे दीदार की ख्वाहिश रखी है, मिले अगर फुरसत तो ख्वाबों मे आ जाना

Sirfshayari.in

कुछ कह रही है धड़कनें तुम्हारी, मैं सुन सकूँ मेरे इतने तो करीब आओ

Sirfshayari.in

बड़ी मुश्किल से आज उनका ख्वाब आया है, ऐ रात तू ज़रा थम कर गुज़र

Sirfshayari.in

बाल संवारने से लेकर चोटी तक बनाऊंगा, तू एक बार हाँ तो कर जान, मैं तेरे लिए रोटी भी बनाऊंगा

Sirfshayari.in