Very Sad Shayari in Hindi (2022)

By Sirfshayari.in

एक वो हैं कि जिन्हें उनकी ख़ुशी ले डूबी, एक हम हैं कि जिन्हें ग़म ने उबरने न दिया

आख़िर तुम भी आइने की तरह ही निकले, जो भी सामने आया तुम उसी के हो गए

कभी बेपनाह बरसी कभी गुम सी है, ये बारिश भी कुछ तुम सी है

www.sirfshayari.in

आज मेरी आंखो ने भी कह दिया ख्वाब वो देख जो पुरे हो.. मुझे यू रोज रोज नही रोया जाता

www.sirfshayari.in

ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं ! लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो

वो वक्त की तरह, कभी लौटकर नही आया

धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा ! तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती

यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में ! जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं

ऐसी ही और शायरी पढ़ने के लिए 

www.sirfshayari.in