Zindagi Shayari In Hindi

एक फ़कीर से पूछा ज़िन्दगी का मतलब वो दिया बुझाकर धुआं देखता रहा

BY - SIRFSHAYARI.IN

बहुत मुश्किल होता है ज़िन्दगी का सफर लोग मंज़िल पर पहुंचकर राख हो जाते हैं

BY - SIRFSHAYARI.IN

कमा लिए सारे गम ज़िन्दगी के एक बस किसी से मोहब्बत करके

BY - SIRFSHAYARI.IN

साफ़ नज़र आ रहा है फर्क अपने और गैरों में ज़िन्दगी भी ये कैसे सफर से गुज़र रही है

BY - SIRFSHAYARI.IN

नज़र नज़र की बात है  नज़र नज़र का खेल है किसी की महल  ज़िन्दगी है किसी की जेल

BY - SIRFSHAYARI.IN

ज़िन्दगी में अब किसी से कोई शिकायत नहीं अब तो मेरा मुझसे भी जी भर गया है

BY - SIRFSHAYARI.IN

ज़रूर ये किसी की बंदिश में है वरना इतनी तकलीफ में तो नहीं रहती ज़िन्दगी

BY - SIRFSHAYARI.IN

मैं अपनी शर्म में रह जाता हूँ सब कह जाते हैं मैं सह जाता हूँ

BY - SIRFSHAYARI.IN

ये इश्क़ भी अजब के एक शख्स से मुझे लगा हुआ मगर हुआ नहीं

BY - SIRFSHAYARI.IN

ये जो बैठे हैं राह में फरमाते हैं कुछ इन्हें कहो मेरी ज़िन्दगी का पता बता दे मुझे

BY - SIRFSHAYARI.IN

ऐसी ही और शायरी पढ़ने के लिए

BY - SIRFSHAYARI.IN